कानपुर के सरसौल स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में एक अनूठी शैक्षिक पहल के तहत पीएम श्री उच्च प्राथमिक विद्यालय दिबियापुर के 50 छात्रों ने भ्रमण किया। यह दौरा ट्यूनिंग पेयरिंग कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसमें कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देश और नवोदय विद्यालय के प्राचार्य की अनुमति से यह शैक्षिक भ्रमण संपन्न हुआ। प्रधानाध्यापक आशीष सिंह के अनुसार, इस दौरान नवोदय विद्यालय के छात्रों ने आगंतुक बच्चों का स्वागत किया और गेट टू गेदर गतिविधि के माध्यम से एक-दूसरे से परिचय किया। भ्रमण के दौरान बच्चों को विद्यालय की विभिन्न सुविधाओं जैसे साइंस लैब, पुस्तकालय, कंप्यूटर लैब, स्मार्ट क्लास और ओपन जिम का भ्रमण कराया गया। विशेष रूप से विज्ञान शिक्षिका डॉ. कनीज फातिमा ने प्रयोगशाला में प्रकाश संश्लेषण का प्रयोगात्मक प्रदर्शन किया। पीएम श्री विद्यालय की शिक्षिका अंजलि शुक्ला ने बताया कि ट्यूनिंग पेयरिंग प्रोग्राम बच्चों की छिपी प्रतिभाओं को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। कार्यक्रम में उप प्राचार्य शिव मंगल, प्रियंका बाजपेयी, नदीम खान, आशा भगत, बैजनती तिवारी, शैलेन्द्र चौहान, नीरज पांडे और घनेश उत्तम सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।