Drishyamindia

कानपुर चिड़ियाघर में 2 साल बाद दौडेगी बाल ट्रेन:HBTU की सेफ्टी मेजर सिक्योरिटी रिपोर्ट के बाद फैसला, 26 नवंबर 2022 को हुआ था हादसा

Advertisement

कानपुर चिड़ियाघर का मुख्य आकर्षण बाल ट्रेन 2 साल के बाद फिर से शुरू की जाएगी। चिड़ियाघर में बाल ट्रेन से एक हादसे के बाद 2022 में ट्रेन को बंद कर दिया गया था। इसके बाद अब HBTU की सेफ्टी मेजर सिक्योरिटी रिपोर्ट के बाद इसे शुरू किया जा रहा है। शासन ने बाल ट्रेन को शुरू किए जाने को लेकर मंजूरी दे दी है। जल्द ही प्राणी उद्यान में ट्रेन को दुरुस्त करा कर और ट्रैक संबंधी कार्य पूरा करने के बाद दर्शकों के लिए प्राणी उद्यान में ट्रेन शुरू कर दी जाएगी ।प्राणी उद्यान कानपुर के उपनिदेशक डॉ अनुराग सिंह ने बताया कि बाल भवन ट्रेन से 26 नवंबर 2022 को हादसा हो गया था। इसके बाद इस ट्रेन को बंद कर दिया गया था। इसीलिए एचबीटीयू यूनिवर्सिटी से सुरक्षा संबंधी रिपोर्ट के बाद इस ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया गया है। जल्द ही ट्रेन की मरम्मत का काम शुरू कराया जाएगा। इसके साथ ही सबसे बड़ा चैलेंज चिड़ियाघर में चलने वाली बाल ट्रेन के ट्रैक को दुरुस्त करना भी है। इसके लिए लाखों रुपए की बजट की भी जरूरत पड़ेगी। इसके बाद सुरक्षा संबंधी सभी मानकों को देखकर ट्रेन को बच्चों के लिए और यहां आने वाले दर्शकों के लिए शुरू कर दिया जाएगा। ट्रेन के किराया बढ़ाए जाने को लेकर कोई बात नहीं हुई है अभी पहले की तरह ही वयस्क के 50 रुपए और बच्चों के 25 रुपए टिकट का भुगतान करना होगा। 2015 में बैटरी से शुरू हुई थी बाल ट्रेन अब CNG से चलती है। डॉ अनुराग ने बताया कि जब कानपुर के चिड़ियाघर में बाल ट्रेन शुरू की गई। तो यह ट्रेन बैटरी वाली ट्रेन थी। लेकिन कई तकनीकी खामियों के चलते 2022 में ही इसे सीएनजी से चलने वाली ट्रेन बनाया गया था। अब यह ट्रेन पूरी तरह से सीएनजी पर चलती है। सुरक्षा की दृष्टि से ट्रेन को भी शुरू करने पर धीमी गति से चलाया जाएगा। बाल ट्रेन शुरू करने के कुछ दिन बाद इसमें दर्शकों की क्षमता बढ़ाने के लिए अतिरिक्त बोगी जोड़ी जाएगी। एचबीटीयू की रिपोर्ट के आधार पर निर्देशित सेफ्टी मेजर सिक्योरिटी के आधार पर ही ट्रेन का संचालन किया जाएगा। इसके साथ ट्रेन के ट्रैक में बदलाव की आवश्यकता हुई तो बदलाव भी किया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े