कानपुर के बहुचर्चित बिकरू कांड के मुख्य मामले की सुनवाई कानपुर देहात एंटी डकैती कोर्ट में होनी थी, लेकिन अभियोजन गवाह के न्यायालय में उपस्थित न होने के कारण सुनवाई टल गई। अब न्यायालय ने मामले की अगली सुनवाई 18 दिसंबर को निर्धारित की है। यह मामला 2 जुलाई 2020 का है, जब कानपुर के चौबेपुर क्षेत्र के बिकरू गांव में दबिश देने गई पुलिस टीम पर विकास दुबे गैंग ने हमला कर दिया था। हमले में 8 पुलिस कर्मियों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे। इस घटना के बाद पुलिस ने 45-50 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। 18 दिसंबर को होगी अगली सुनवाई मामले में अभियोजन गवाह सिपाही अजय कुमार कश्यप से बचाव पक्ष की जिरह होनी थी, लेकिन वह न्यायालय में उपस्थित नहीं हुए। एडीजीसी देवेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि गवाह के अनुपस्थित रहने के कारण सुनवाई स्थगित कर दी गई। इस दौरान सभी आरोपित न्यायालय में उपस्थित थे। 18 दिसंबर को मामले की अगली सुनवाई होगी।