कानपुर कलक्टरगंज थानाक्षेत्र में गोल्डी मसालों के यहां 30 लाख की चोरी के खुलासे के बाद ही 24 घंटे भीतर शातिरों ने नयागंज में एक अपार्टमेंट में शटर का ताला तोड़कर मसाला कारोबारियों की दुकान के बाहर लगे 9 सीसीटीवी तोड़ दिए। हांलाकि सिक्योरिटी गार्ड के जगने पर चोर मौके से भाग निकले। मामले की जानकारी मिलने पर शनिवार को आक्रोशित कारोबारियों ने हंगामा किया। इसके साथ ही बाजार में गश्त बढ़ाने की मांग की है। बाजार की कई दुकानों में चोरी के इरादे से घुसे थे चोर, बड़ी वारदात होते बची नयागंज इलाके में शंभू कृपा अपार्टमेंट के बेसमेंट में कुल 36 दुकानें हैं। यहां दाखिल होते ही पहली दुकान मेस्टन रोड निवासी रामजी ओमर मसाला कारोबारी की है। इसके बाद कारोबारी अंशुल गुप्ता की दुकानें हैं। शुक्रवार देर रात करीब 2 बजे शातिर चोर आए और लोडर को शटर से सटाकर खड़ा कर दिया। दुकानाें के ताला तोड़ना शुरू कर दिया। इसके बाद दोनों अंदर दाखिल हुए। हाथ में साबड़ लेकर कारोबारी रामजी के दो कैमरों को तोड़ा। इसके बाद आगे बढ़कर अंशुल के 7 सीसीटीवी कैमरा तोड़ दिए। दोनों शातिर चेहरे पर मफलर बांधे हुए थे। दोंनों चोरों ने ताले काटने का प्रयास किया लेकिन बगल की दुकाने में रखवाली करने वाले सिक्योरिटी गार्ड की नींद खुल गई। गार्ड ने चीखते हुए चोरों को दौड़ाया तो मौके से लोडर लेकर भाग निकले। व्यापारी शनिवार सुबह अपनी-अपनी दुकानें पहुंचे कर्मचारियों ने सीसी कैमरे टूटे देखे तो होश उड़ गए। आनन-फानन कारोबारियों को इस घटना की जानकारी दी गई। जिस पर वह लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को अवगत कराया। सूचना पर पहुंचे कलक्टरगंज इंस्पेक्टर ललित कुमार ने आसपास के लोगों से पूछताछ कर दुकान में लगे अन्य सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसके बाद सीसीटीवी की मदद से चोरों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।