IPL की तर्ज पर शहर में होने वाले कानपुर प्रीमियर लीग (KPL) को बड़ा रूप देने में कोई कसर छोड़ी नहीं जा रही है। इस लीग के सभी मुकाबलों का लाइव प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स में किया जाएगा। स्टेडियम में भी बड़ी संख्या में दर्शकों के आने की उम्मीद जताई गई है। इसको लेकर कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन अपनी तैयारियों में लगा है। 28 फरवरी से शुरू होंगे मुकाबले
कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन के चेयरमैन डॉ. संजय कपूर ने बताया कि 28 फरवरी से होने वाले इस मुकाबले को अंतरराष्ट्रीय मैच का रूप देने का प्रयास किया जा रहा है। इस मैच का लाइव प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स के साथ एक अन्य चैनल में भी किया जाएगा। इसके अलावा ग्रीनपार्क के स्टेडियम में रोजाना 10 हजार की गैदरिंग खिलाड़ियों को उत्साह बढ़ाने के लिए आएगी। इन दर्शकों की इंट्री पूर्णतया निशुल्क होगी, लेकिन टिकट होने पर ही उन्हें स्टेडियम में प्रवेश दिया जाएगा। ये टिकट आपको काउंटर से और ऑनलाइन दोनों माध्यम से मिलेंगी। स्टेडियम को देंगे भव्य रूप
डॉ. संजय कपूर ने बताया कि इस मैच को लेकर स्टेडियम को भव्य रूप से तैयार किया जाएगा। इस मौके पर स्टेडियम को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा। ग्रीनपार्क स्टेडियम खिलाड़ियों और दर्शकों के स्वागत की लिए तैयार है। खिलाड़ियों के बैठने के साथ-साथ दर्शकों के बैठने की उचित व्यवस्था की जाएगी। दर्शकों के लिए स्टेडियम की कई बालकनी को रिजर्व किया गया है, जिन बालकनी और स्टॉल में कुर्सियां लगी है। वही पर बैठकर दर्शक मैच का लुत्फ उठा सकेंगे। डिजिटल होंगी बाउंट्री
अंतरराष्ट्रीय मैच की तरह इस मैच में भी डिजिटल बाउंट्री बनाई जा रही है, ताकि यहां पर आने वाले लोगों को आईपीएल जैसा नजारा मैच में मिले। मैच के दौरान स्टेडियम में दोनों तरफ साइड स्क्रीन लगेगी। इसके अलावा चौके-छक्के पर चीयर लीडर जश्न मनाते हुए नजर आएंगी। स्वादिष्ट व्यंजनों का भी लाभ दर्शक वहां पर ले सकेंगे।