Drishyamindia

कानपुर में एक्सीडेंट, दो की मौत:भट्ठे से मुनीम घर आ रहा था, पीछे से ओवरटेक करके दूसरी बाइक ने मारी टक्कर

Advertisement

कानपुर के घाटमपुर में दो बाइक आपस में टकरा गई। हादसे में बाइक सवार ईंट भट्ठा मुनीम समेत दो की मौत हो गई। वही एक युवक गंभीर घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को घायल अवस्था में घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया। जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार कर युवक को गंभीर हालत में कानपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने परिजन को सूचना देने के साथ मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घाटमपुर थाना क्षेत्र के बेंदा गांव निवासी 49 वर्षीय रामनरेश प्रजापति फतेहपुर जिले के सकूरा गांव स्थित एक ईंट भट्ठे में मुनीम के पद पर कार्यरत थे। देर शाम बाइक से वह घर वापस लौट रहे थे। तभी मुगल रोड पर घाटमपुर ब्लॉक के पास पहुंचते ही पीछे से ओवरटेक करके आ रहे बाइक सवार घाटमपुर थाना क्षेत्र के सरैया गांव निवासी 18 वर्षीय ब्रजेश साथी ईटरा गांव निवासी आशीष ने बाइक सवार मुनीम को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार गंभीर घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया जहां डाक्टर ने रामनरेश और ब्रजेश को मृत घोषित कर दिया। वही साथी युवक आशीष को गंभीर हालत में प्राथमिक उपचार कर कानपुर हैलट रेफर कर दिया। पुलिस ने परिजनो को सूचना देने के साथ दोनो के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि परिजनो को सूचना देने के साथ मृतक के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े