हमीरपुर जिले के जमरेही कुरारा निवासी सोनू सचान (20) अपने साथी बीबीपुर निवासी नितिन कुमार और सत्यम(13) के साथ बाइक से साजेती जा रहे थे। तभी कानपुर सागर हाइवे पर घाटमपुर नगर स्थित शर्मा पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार ट्रक बाइक सवार युवकों को टक्कर मारते हुए भाग निकला। हादसे बाइक सवार तीनों युवक गंभीर घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया जहां डाक्टर सोनू सचान को मृत घोषित कर दिया। वही दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत में कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां घायलों का उपचार जारी है। पुलिस ने परिजनो को घटना की सूचना देने के साथ युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है। घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।