Drishyamindia

कानपुर में छात्रा के साथ रेप, दोस्त अरेस्ट:आरोपी ने कहा- हमने साथ बैठकर चाय पी, मैंने संबंध बनाए, फिर वो मर गई

Advertisement

कानपुर में शिवराजपुर के एक गांव में शुक्रवार रात छात्रा की हुई हत्या के मामले में जांच पड़ताल कर रही। पुलिस घटना के खुलासे के करीब पहुंच गई है। हत्या की सुई सर्विलांस टीम की मदद से पकड़े गए मृतका के एक पारिवारिक करीबी के इर्द-गिर्द घूम रही है। शिवराजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किसान शुक्रवार को बेटी को घर पर अकेला छोड़कर परिवार सहित रिश्तेदारों के यहां शादी कार्यक्रम में शामिल होने के असालतगंज कानपुर देहात गए हुए थे। शाम को वह पड़ोस के दूसरे घर में रहने वाले बड़े भाई की छह वर्षीय बेटी को अपने साथ लिटाने के लिए ले आई थी। सुबह जागने पर बच्ची बुआ को सोया हुआ जानकर अपने घर चली गई। काफी देर किशोरी के न दिखाई देने पर लगभग 10 बजे उसकी भाभी उसे जगाने के लिए घर पहुंची थी। वहां उन्हें चारपाई पर कंबल हटाते ही ननद का अर्धनग्न शव देखने को मिला था और सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू की थी। स्थितियों को देखते हुए लोगों ने छात्रा के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या किए जाने की आशंका जताई थी। जांच में अहम सुराग लगे थे हाथ
जांच में मृतका के साथ मौजूद भतीजी से पुलिस को जानकारी मिली थी कि वह बुआ के साथ आने के बाद बिस्तर पर मोबाइल देख रही थी। बुआ दूसरे कमरे में थी। तभी चेहरा ढ़ककर काले कपड़े पहने एक युवक आया था। पुलिस को घर में चाय बनाने और पीने के मिले बर्तन देखकर यह भी शक हुआ था कि घर पहुंचा युवक छात्रा का परिचित था। उसने पहले उसके लिए चाय बनाई और दोनों ने एक साथ चाय पी। इसके बाद उसने घटना को अंजाम दिया। पारिवारिक करीबी ने दिया घटना को अंजाम
छात्रा के मोबाइल की कॉल डिटेल में शुक्रवार रात जिस नंबर पर घटना से पहले बात हुई थी। उसी के आधार पर पुलिस ने अन्य में रहने वाले एक सजातीय पारिवारिक युवक को हिरासत में लिया था। सूत्रों के अनुसार पूछताछ में उसने हत्या की बात से इनकार करते हुए छात्रा से दुष्कर्म के बाद उसकी अपने आप मौत हो जाने की बात स्वीकार की है। पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुंचा छात्रा का शव रविवार शाम पोस्टमार्टम के बाद छात्रा का शव गांव पहुंचते ही हर तरफ चीख-पुकार मच गई। सोमवार सुबह पुलिस की मौजूदगी में छात्रा का अंतिम संस्कार किया जाएगा। थाना प्रभारी के अनुसार घटना को लेकर कई लोगों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में अहम जानकारी हाथ लगी है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े