Drishyamindia

कानपुर में जूते की दुकान में लगी भीषण आग:घर से निकलकर भागे आसपास के लोग, शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा

Advertisement

कानपुर के जाजमऊ थाना क्षेत्र के KDA मार्केट में शनिवार की सुबह भीषण आग लग गई। आग देखते ही देखते इतनी भायनक हो गई कि आसपास के लोगों को अपना घर छोड़कर मौके से भागना पड़ा। क्षेत्रीय लोगों ने पानी की मोटर चलाकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया मगर सफलता नहीं मिली। आग का विकराल रूप देख आस पड़ोस के लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलते ही जाजमऊ पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद भी आग पर पूर्ण रूप से अभी भी काबू नहीं पा पाए हैं। शार्ट सर्किट से लगी आग जानकारी के अनुसार सराफत सरताज की जाजमऊ केडीए जूता मार्केट में विंग्स स्टार के नाम से दुकान है। इसमें वह ऊपर के तल में परिवार के साथ रहते हैं। बताया जा रहा है कि सुबह करीब 8:30 बजे आचानक से दुकान के अंदर शार्ट सर्किट हुआ। चमड़े का सामान होने के कारण आग ने कुछ ही देर में विकारल रूप ले लिया। दुकान के अंदर से धुंआ निकलता देख आस पड़ोस के लोगों ने दुकान मालिक को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही दुकान मालिक परिवार के साथ जान बचाकर बाहर की ओर भागे, लेकिन तब तक आग काफी विकराल हो चुकी थी। इसी बीच क्षेत्रीय लोगों ने आग बुझाने के लिए बाल्टी से और मोटर चलाकर पानी डालने का काम शुरू किया, लेकिन आग की लपटों के कारण कोई पास तक नहीं पहुंच पा रहा था। दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर आग इतनी विकराल है कि दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी है और आग को काबू में पाने का प्रयास अभी भी जारी है। दमकल विभाग के अधिकारियों की माने तो यहां पर आग बुझाने के पर्याप्त साधन नहीं थे। अगर कुछ बहुत भी साधन होते तो शायद आग को इतना फैलने से रोका जा सकता था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े