कानपुर में प्रयागराज कुंभ क्षेत्र से लौट रही एक टूरिस्ट मिनी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस में सवार बच्चे, महिलाएं और वृद्ध यात्री सुरक्षित हैं। दुर्घटना तब हुई जब एक अज्ञात ट्रक ने बस को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद मिनी बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। बस स्टार्ट नहीं हो पा रही थी। सूचना मिलते ही टीआई दक्षिण जोन (द्वितीय) मौके पर पहुंचे। उन्होंने सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। यात्रियों की सेहत की जांच की गई। जरूरत पड़ने पर प्राथमिक उपचार दिया गया। पुलिस ने क्रेन बुलाकर क्षतिग्रस्त बस को नौबस्ता फ्लाईओवर के नीचे सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। यात्रियों को उनके गंतव्य शिकोहाबाद पहुंचाने के लिए तत्काल दूसरी बस की व्यवस्था की गई। कानपुर ट्रैफिक पुलिस की इस तत्परता से यात्री सुरक्षित पहुंचे और सड़क पर यातायात भी सुचारू रहा।
Post Views: 2