कानपुर के घाटमपुर के जगन्नाथपुर गांव के पास तेज रफ्तार पिकअप और ट्रैक्टर ट्रॉली की आमने सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में ट्रैक्टर में बैठा हेल्पर गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को घाटमपुर सीएचसी भेजा है। वहीं मौके पर पहुंचे घाटमपुर एसीपी ने आधा घंटे तक खाई में ट्रैक्टर ट्रॉली ड्राइवर को तलाश किया, इसके बाद क्रेन की मदद से ट्रैक्टर ट्रॉली और पिकअप को किनारे करवाकर यातयात बहाल कराया गया। पिकअप और ट्रैक्टर ट्रॉली की आमने सामने भिडंत एक घायल घाटमपुर थाना क्षेत्र के परास गांव निवासी भोला संख्वार ने बताया कि वह गांव निवासी अपने साथी ट्रैक्टर चालक के साथ ईंट भट्ठे से ईंट लादकर कानपुर मंडी में डालने जा रहे थे, तभी घाटमपुर थाना क्षेत्र के कानपुर सागर हाईवे पर स्थित जगन्नाथपुर गांव के पास पहुंचते ही सामने से आ रहे तेज रफ्तार पिकअप ने ट्रैक्टर ट्रॉली ने आमने सामने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी, कि ट्रैक्टर के दो टुकड़े हो गए। और ईंट लोड ट्रॉली खाई में जा पलटी। यहां से निकल रहे घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार सिंह ने लोगो ने घटना की जानकारी जुटाई और लोगों ने ट्रैक्टर चालक के दबे होने की अशंका जताई है। उन्होंने पीएनसी की टीम की मदद से लगभग आधा घंटे खाई के आसपास ट्रैक्टर चालक की तलाश की। लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा। इसके बाद पुलिस ने हाईवे पर खड़े क्षतिग्रस्त वाहनों को किनारे करवाया है। घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि क्षतिग्रस्त वाहनों को किनारे करवाया गया है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। आधा घंटे हाईवे पर ठहरा रहा यातयात घटना के बाद हाईवे पर क्षतिग्रस्त वाहनों के खड़े होने के चलते जाम के हालात बन गए। मौके पर पहुंची घाटमपुर पुलिस ने हाईवे पर एक लेन चलवाकर यातयात सुचारू करने के साथ पीएनसी की क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को किनारे करवाकर कानपुर सागर हाईवे पर यातयात बहाल कराया है। हादसे के दौरान की तस्वीरें: