Drishyamindia

कानपुर में डंपर ने मजदूर को कुचला, मौके पर मौत:हाईवे पार कर रहा था, परिजनों ने हाईवे जाम कर काटा हंगामा

Advertisement

कानपुर के बिधनू में बुधवार देर रात पैदल हाईवे पार कर रहे मजदूर को तेज रफ्तार डंपर कुचलता हुआ भाग निकला। हादसे में मजदूर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे जाम कर हंगामा काटा। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगो को समझाकर युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है। इस दौरान हाइवे पर दो किलोमीटर दूर तक वाहनों की कतार लग गई। युवक को टक्कर मार कुचलकर भागा डंपर मौत बिधनू थाना क्षेत्र के खेरसा गांव निवासी 38 वर्षीय मुंशी लाल उर्फ शिव कुमार पासवान बुधवार देर रात नौबस्ता से मजदूरी करके अपने घर लौट रहा था। तभी वह बिधनू कस्बे में उतर गया। इसके बाद वह पैदल हाईवे पार कर रहा था। तभी कानपुर की ओर से आ रहा तेज रफ्तार डंपर युवक को टक्कर मारने के बाद कुचलते हुए भाग निकला। हादसे में युवक की दर्दनाक मौत हो गई। राहगीरों ने घटना की सूचना फोनकर पुलिस को दी। जानकारी मिलते मौके पर पहुंचे परिजनों ने कानपुर सागर हाइवे जाम कर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा काटा। पुलिस ने लोगो को कार्रवाई करने का आश्वासन देकर शांत कराया। इसके बाद घटना की जानकारी जुटाने के साथ युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बिधनू के कार्यवाहक थाना प्रभारी राजेश पुनिया ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। हाइवे पर एक घंटे ठहरा यातायात घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने कानपुर सागर हाईवे जाम कर दिया था। पुलिस के समझाने पर ग्रामीण माने हैं। इस दौरान दोनों ओर लगभग दो किलो मीटर दूर तक वाहनों की कतार लग गई। पुलिस ने लोगो कों किनारे करने के बाद हाईवे पर यातयात बहाल कराया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े