कानपुर में अलग अलग इलाकों में धोखाधड़ी की घटनाएं हो गई। जिसमें पीड़ितों से करोड़ों रुपयों की ठगी को अंजाम दिया गया। तीनों मामलों में पीड़ित ने संबंधित पुलिस थाने में तहरीर देकर एफआईआर दर्ज करा दी है। पुलिस के मुताबिक मामले में जांच करने के साथ ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। केस एक पीड़ित की आईडी पर आरोपी ने ले लिया 4.60 करोड़ का लोन शास्त्री नगर निवासी महेंद्र कुमार मेडिकल स्टोर संचालक है। उनका शास्त्री नगर स्थित आईसीआईसीआई बैंक में खाता है। उनके मुताबिक बीती 28 अप्रैल 2024 को अमित लखमानी नाम का व्यक्ति उनके पास आया और खुद को बैंक कर्मी बताते हुए लोन दिलाने की बात कही। जिसपर उन्होंने बैंक चेकबुक,एटीएम व अन्य दस्तावेज उसे दे दिये। कुछ दिन बाद अमित ने उनसे कुछ कागजों पर हस्ताक्षर कराए। 22 जून 2024 को उन्हें खाते में 4.60 करोंड़ रुपये आने की जानकारी हुई। छुट्टी होने की वजह से वह बैंक न जा सके तो टोल फ्री नंबर से संपर्क कर जानकारी पाने का प्रयास किया लेकिन जानकारी नहीं मिल सकी। इस बीच आरोपी ने खाते से पूरा रुपया ट्रांसफर कर लिया। बैंक जाकर जानकारी की तो पता चला अमित ने धोखाधड़ी कर खाते में अपना नंबर व मेल आईडी जुड़वा दी थी और रुपये ट्रांसफर कर लिये। पीड़ित ने डीसीपी सेंट्रल से धोखाधड़ी की शिकायत की। डीसीपी सेन्ट्रल दिनेश त्रिपाठी के आदेश पर काकादेव थाने में अमित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। थाना प्रभारी मनोज भदौरिया ने बताया धोखाधड़ी की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। केस दो क्रेडिट कार्ड से निकल गए 47 हजार रुपए अनवरगंज फूल वाली गली निवासी अभय सिंह के दो क्रेडिट कार्ड से लगभग 47 हजार रुपये निकल गए। उन्होंने अनवरगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस को दी गई तहरीर में अभय ने बताया कि बीती 14 अगस्त को उनके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से कॉल आई। बात कर रहे युवक ने आरबीएल क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का ऑफर दिया। जिसपर उन्होंने इनकार कर फोन काट दिया। कुछ देर बाद उनके क्रेडिट कार्ड से 9750 रुपये कट गए। कुछ देर बाद ही एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से 36999 रुपये कट गए। जबकि उन्होंने न तो कोई लिंक पर क्लिक किया और न ही किसी को ओटीपी बताया। जानकारी होने पर पीड़ित ने बैंक में शिकायत दर्ज कराकर पुलिस को तहरीर दी। अनवरगंज थाना प्रभारी नीरज ओझा ने बताया अज्ञात मोबाइल नंबर के आधार पर आईटी एक्ट की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। केस तीन दोस्त की मां की तबियत और ज्यादा रुपए भेजने का झांसा देकर ठगे 1.35 लाख
फजलगंज निवासी आरपी सिंह ने 1.35 लाख रुपये ठगी के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि 20 अगस्त 2024 को उनके ऑस्ट्रेलिया निवासी दोस्त हरमेश अग्रवाल का फोन आया। हरमेश ने मित्र सोनू की मां के ऑपरेशन के लिये 1.35 लाख रुपये की मांग की और कहा कि वह 7 लाख रुपये भेज देंगे। जिसपर आरपी सिंह ने पत्नी के खाते से सोनू के खाते में 1.35 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिये। लेकिन उनके खाते में कोई रुपया नहीं आया। पीड़ित ने धोखाधड़ी के आरोप में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। फजलगंज थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया तहरीक के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।