कानपुर के थाना महाराजपुर क्षेत्र के अंतर्गत एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के आरोप में पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक, महाराजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़ित भाई की ओर से दर्ज कराए मुकदमे में उन्होंने बताया कि उनकी नाबालिग बहन बुधवार शाम करीब 4:30 बजे घर से बिना बताए चली गई। तभी हमने उसके मोबाइल नम्बर पर फोन मिलाया तो स्विच ऑफ था। जब घर की छानबीन की तो पता चला घर पर रखी जेवर, पेटी, पायल और नकदी सत्तर हजार रुपये नहीं है। आरोप है कि गोलू उनके घर आया और उनकी बहन को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। इसके बाद उन्होंने अपने आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ की। लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पाई। युवक पर बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप
इसके बाद परिजन महाराजपुर थाने पहुंच कर पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। और मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई। केस दर्ज कर छानबीन में जुटी पुलिस
वहीं, महाराजपुर थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि इस मामले में केस दर्ज कर दोनों की बरामदगी के लिए टीमें दबिश दे रही है।