कानपुर की पनकी पुलिस ने ट्रांसफॉर्मर से तेल चोरी करने वाले गैंग से मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने दो बदमाशों के पैर में गोली मारकर दबोच लिया। गैंग शहर के अलग-अलग इलाकों में ट्रांसफॉर्मर से तेल चोरी करता था। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद बताए गए ठिकानों से भारी मात्रा में माल भी बरामद किया है। मुठभेड़ के बाद दोनों को इलाज के लिए हैलट भेजा गया है। प्राथमिक उपचार के बाद रविवार को दोनों को जेल भेजा जाएगा। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने सीधे झोंका फायर
डीसीपी वेस्ट राजेश सिंह ने बताया कि पनकी समेत शहर के अन्य इलाकों में ट्रांसफॉर्मर से तेल चोरी करने का गिरोह सक्रिय है। केस्को से लगातार ट्रांसफॉर्मर से तेल चोरी करने की शिकायतें मिल रही थी। पनकी थाना प्रभारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर चोरी करने वाले गिरोह के शिवम और अमित की घेराबंदी की तो दोनों ने सीधे पुलिस बल पर फायर झोंक दिया। इसके बाद पुलिस ने दोनों को घेराबंदी की और पैर में गोली मारकर अरेस्ट कर लिया। दोनों काे प्राथमिक इलाज के लिए हैलट भेजा गया है। जल्द ही पूछताछ करके पूरे सिंडीकेट का खुलासा किया जाएगा।