कानपुर में झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस पर पथराव किया गया। आरोपियों ने के हेड कॉन्स्टेबल के सिर पर ईंट मार दी, जिससे उसका सिर फट गया। आनन फानन में बिठूर थाने की फोर्स पहुंची। मामले में पुलिस ने दो महिलाओं समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। गुरुवार को सिंहपुर नई बस्ती निवासी अंकित यादव ने पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी कि पपरिया प्रतापपुर हरी गांव बिठूर में उसकी जमीन पर गांव का रामचन्द्र निषाद अपने लोगों के साथ मिलकर कब्जा कर रहा है। जिसके कारण गांव में विवाद हो गया और दोनों पक्षों के बीच लड़ाई झगड़ा हो रहा है। इस सूचना पर बिठूर थाने में तैनात पीआरवी 0411 मौके पहुंची। पीआरवी में हेड कॉन्स्टेबल निखिल यादव, हेड कॉन्स्टेबल विकास, सुधाकर और राजेश मौजूद थे। पुलिस कर्मी घटना स्थल पर पहुंचे और आपस में लड़ाई झगड़ा मारपीट कर रहे दोनों पक्षों को समझा बुझाकर रोकने का प्रयास किया। मगर लड़ाई करने वाला पक्ष मानने को तैयार नहीं था। पुलिस कर्मियों ने लड़ाई झगड़ा कर रहे दोनों पक्षों से कहा कि आप लोग एसडीएम के सामने प्रस्तुत होकर अपनी बात रख दें। वहीं, इस मामले को तय करेंगे उसी हिसाब से कार्रवाई होगी। आरोपी बोला- आ गए रुपए लेकर और भड़क गए पुलिस कर्मी
झगड़े के बीच आरोपी पक्ष में से एक रामचन्द्र निषाद ने पुलिस कर्मियों की तरफ देखा और कहा कि आ गए सब रुपए लेकर। इस पर पुलिस कर्मी भड़क गए। उन्होंने रामचन्द्र को घसीटकर पीआरवी में बैठा लिया। तब तक उसकी तरफ के लोग भड़क गए और पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। पुलिस कर्मियों से धक्का मुक्की की गई। हेड कॉन्स्टेबल का सिर फोड़ दिया पथराव के दौरान ही हेड कॉन्स्टेबल निखिल कुमार के सिर पर पीछे से ईंट लगी और उसका सिर फट गया। इसके अलावा अन्य पुलिस कर्मी भी चुटहिल हो गए। हेड कॉन्स्टेबल को घायल देखकर अन्य पुलिस कर्मियों भागकर पहले अपनी जान बचाई उसके बाद बिठूर थाने को सूचना दी। मौके पर भारी संख्या में फोर्स पहुंचा और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनकी हुई गिरफ्तारी एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडेय के मुताबिक पपरिया प्रतापपुर हरी गांव निवासी लवकुश निषाद, निर्देश निषाद, लवकुश की मां अनीता निषाद, मधु निषाद और अनिल निषाद को पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार कर लिया। वहीं मुख्य आरोपी रामचन्द्र निषाद से पूछताछ की जा रही है। पुलिस उसे गम्भीर धाराओं में जेल भेजेगी।