Drishyamindia

कानपुर में बीड़ी न देने पर दोस्त का किया मर्डर:दोनों ने पहले शराब पी, फिर बीड़ी को लेकर हुआ झगड़ा, रस्सी से गला घोंटकर मार डाला

Advertisement

कानपुर सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र में मजदूर की हत्या का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया। मजदूर और उसका साथी दोनों ने एक साथ शराब पी, इसके बाद बीड़ी पी रहे थे। बीड़ी को लेकर ही दोनों के बीच विवाद हुआ और गाली-गलौज के बाद मारपीट शुरू हो गई। इसके बाद मजदूर ने रस्सी से गला घोंटकर अपने साथी की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट करके जेल भेज दिया। सजेती थानाक्षेत्र के मया का पुरवा निवासी संतोष संखवार का बेटा विसर्जन (26) मजदूरी करता था। विसर्जन को पड़ोसी गांव निम्धा निवासी ठेकेदार विजय पांच माह पहले मजदूरी के लिए न्यूआजाद नगर के स्वर्ण जयंती विहार लेकर आया था। जहां उसने कई मकान बनाने का ठेका ले रखा था। सतबरी रोड पर एक निर्माणाधीन मकान में विसर्जन मजदूरी कर रहा था। वहीं सामने एक खाली प्लाट में तिरपाल के नीचे रहता था। शुक्रवार रात विसर्जन की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी। शनिवार सुबह विसर्जन का शव तिरपाल के नीचे चारपाई पर पड़ा मिला था। पुलिस ने इस मर्डर केस की जांच शुरू की तो सामने आया कि साथी मजदूर मध्यप्रदेश के ग्राम हटवा थाना प्रकाश बमहौरी छतरपुर निवासी धर्मेंद्र ने विसर्जन के साथ दारू मुर्गा पार्टी की थी। घटना स्थल पर शराब की शीशी और नॉनवेज मिलने से पार्टी की पुष्टि हुई। इसके बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट में विसर्जन की रस्सी से गला घोंटकर हत्या करने की पुष्टि हुई थी। घटना के बाद धर्मेंद्र फरार हो गया था। पिता संतोष की तहरीर पर पुलिस ने धर्मेंद्र के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश कर रही थी। रविवार को पुलिस ने उसे न्यू आजाद नगर के भीमनगर चौराहे से हत्यारोपी धर्मेन्द्र को अरेस्ट कर लिया। पूंछतांछ में धर्मेंद्र ने बताया कि शराब पीने के दौरान उसने विसर्जन से बीड़ी मांगी। जिसपर विसर्जन ने बीड़ी न देते हुए गाली गलौज करने लगा। इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ और जूट की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी। सेनपश्चिम पारा थाना प्रभारी गौतम सिंह ने बताया कि हत्यारोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े