Drishyamindia

कानपुर में युवक का मर्डर करके शव दफनाया:दो दिन से लापता युवक का शव खुद परिजनों ने ढूंढा और 8 घंटे बाद भी पुलिस नहीं पहुंची; खुद शव निकाला और हंगामा-बवाल

Advertisement

कानपुर चकेरी थाना क्षेत्र के सनिगवां में दो दिन से लापता युवक का शव खेत में दफन मिला। चकेरी पुलिस को सूचना देने के बाद भी कोई जांच नहीं की। परिजनों ने खुद ही एक खेत से युवक के शव को बरामद कर लिया। परिवार के लोगों को कहना है कि सुबह शव बरामद होने की सूचना दी थी, लेकिन 8 घंटे बाद भी पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर नहीं पहुंची। इससे आक्रोशित परिवार के लोगों ने और इलाके के सैकड़ों लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। सनिगवां गांव में रहने वाले सुजीत उर्फ अमन कुशवाहा ने बताया कि 20 दिसंबर की दोपहर को उनका छोटा भाई अजीत कुशवाहा (30) लापता हो गया था। परिवार के लोगों ने गुमशुदगी लिखाने के लिए चकेरी थाने में तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया। इसके बाद परिवार के लोग खुद अजीत की तलाश में लग गए और गांव के ही एक खेत से उसकी चप्पल और खून से सने कपड़े मिले। उसके पास में शव मिट्‌टी में दफन था और कुत्ते गड्‌ढा खोदकर शव को खाने की कोशिश कर रहे थे। परिवार के लोग सूचना पर मौके पर पहुंचे और चकेरी थाने पर सुबह 10:30 बजे जानकारी दी। आरोप है कि चकेरी थाना प्रभारी अशोक दुबे ने बताया कि फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है। फोरेंसिक टीम आने के बाद ही शव को बाहर निकाला जाएगा। सुबह से शाम के 6 बज गए लेकिन पुलिस और फोरेंसिक टीम नहीं पहुंची। इससे आक्रोशित परिवार के लोगों ने शाम को खुद ही शव को बाहर निकाला और हंगामा-बवाल शुरू कर दिया। हंगामा बढ़ता चकेरी थाने के साथ ही सर्किल का फोर्स पहुंचा और इसके बाद फोरेंसिक को भी जानकारी दी गई। पुलिस आक्रोशित भीड़ को समझाकर बवाल शांत कराने का प्रयास कर रही है। डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि चकेरी थाने के साथ ही सर्किल फोर्स को मौके पर रवाना किया गया है। एडीसीपी को भी मौके पर भेजा गया है। जांच की जा रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े