Drishyamindia

​​​​​कानपुर में युवक को 8KM तक डंपर ने घसीटा:बाइक से जा रहा था, सामने आया, बाइक के उड़ परखच्चे; शरीर के हुए टुकड़े

Advertisement

कानपुर में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया है। हाईवे पर डंपर चालक बाइक सवार को हाईवे पर 8 किमी तक घसीटते ले गया। इस दौरान वो चिल्लाता रहा। लेकिन, ड्राइवर नशे में वो 100 की स्पीड में भगाता चला गया। बाइक टूटकर चुरा बन गई। युवक के शरीर के पार्ट घिस गए। इसके बाद डंपर छोड़कर ड्राइवर भाग गया। पुलिस ने क्रेन से डंपर हटवाया। हाईवे पर जाम लग गया। 4 तस्वीरें देखिए विस्तार से जानिए पूरा मामला… घाटमपुर के पतारा में सागर हाईवे पर बाइक सवार जा रहा था। तभी पीछे से तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मारी। फिर भागने के चक्कर में बाइक सहित युवक को घसीटता हुआ ले गया। युवक चिल्लाता रहा। लेकिन, डंपर चालक रुका नहीं। वो नशे में था। हाईवे पर ये दृश्य देख लोगों ने आवाज दी। कई ने रोकना चाहा। डंपर 100 की स्पीड में था। आगे जाकर रुका। फिर डंपर छोड़कर भाग गया। तब तक बाइक पूरी तरह टूटकर बिखर चुकी थी, युवक के शरीर के कई टुकड़े हो चुके थे। घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि पीएनसी की क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त बाइक समेत युवक के शव को बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। बाइक मलिक से संपर्क करने की कोशिश घाटमपुर पुलिस ने बाइक की नंबर प्लेट से मालिक का पता किया तो बाइक कानपुर के गोविंद नगर दबौली निवासी शुभम द्विवेदी के नाम पर रजिस्टर्ड है। पुलिस ने मोबाइल नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया पर संपर्क नहीं हो पाया। पुलिस ने गोविंद नगर पुलिस को बाइक मलिक का पता भेजा है। घर पर पुलिस पहुंचने के बाद बाइक कौन चला रहा था, यह पता चल जाएगा। जिससे युवक की शिनाख्त हो जाएगी। कानपुर सागर हाईवे पर एक घंटे ठहरा यातायात घटना के बाद पीएनसी की क्रेन की मदद से डंपर में फांसी क्षतिग्रस्त बाइक ओर शव को बाहर निकाला गया। इस दौरान हाईवे पर लगभग चार किलो मीटर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने एक एक लेन चलाने के साथ हाईवे पर यातायात बहाल कराया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े