उत्तर प्रदेश में 20 नवंबर को नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव है। इसमें कानपुर की सीसामऊ पर भी वोटिंग होनी है। आज शाम से चुनाव प्रचार थम जाएगा। गोरखपुर से बीजेपी के सांसद रविकिशन पार्टी प्रत्याशी सुरेश अवस्थी के चुनाव में प्रचार के लिए सीसामऊ पहुंचे। यहां उन्होंने अपने पार्टी के प्रत्याशी के लिए वाहन जुलूस निकाला। इस दौरान उन्होंने विपक्ष और सीसामऊ के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी पर हमला बोला। गोरखपर सांसद रवि किशन ने कहा, ‘सीसामऊ की जनता जो झेल रही है वह बहुत खराब है। अब सारा हिंदू जाग उठा है, एक एक हिंदू घर निकलकर वोट करेगा। अयोध्या में जो छल के साथ हमारी हार हुई है इसका बदला लेगा। हमारा सभी से निवेदन है कि हिंदू बनकर वोट देना। सीसामऊ का जो विधायक है वह क्यों जेल में है यह सब आप जानते हो। जमीन हड़पना ये सब उनका काम है। सीसामऊ की जनता के लिए यह मौका बहुत शानदार है। हिंदू बनकर वोट करना है, क्योंकि जब भी आप बंटे हो तब कटे हो। एक रहोगे-नेक रहोगे।’ सीसामऊ से बीजेपी ने सुरेश अवस्थी का अपना प्रत्याशी बनाया है। रवि किशन ने रोड शो किया। उनका रोड शो बृजेंद्र स्वरूप पार्क से शुरू हुआ है। मुसलमानों ने रवि किशन का फूल बरसाकर स्वागत किया रवि किशन का काफिला सिविल लाइंस ग्वालटोली रोड पर पहुंचा। वहां पर रवि किशन ने कहा, वोट डालने जाना तो हिंदू बन कर जाना, जातिवादी में किसी को बंटना नहीं है। सिविल लाइंस इलाके में मुसलमानों ने रवि किशन का फूल बरसाकर स्वागत किया। इस दौरान नरेंद्र मोदी, योगी आदित्यनाथ जिंदाबाद के नारे लगाए। यहां से काफिला चुन्नीगंज चौराहे पर पहुंचा। जहां रवि किशन ने बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। यहां बाबा साहब अमर रहे, भारत माता की जय के नारे लगाए गए। हमें सीसामऊ में अब अपमानित नहीं होना है इसके बाद काफिला बजरिया चौराहे पर पहुंचा। यहां रवि किशन ने कहा कि एक तरफ हमारा देश विशाल होता जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ सीसामऊ क्षेत्र पिछड़ रहा है। यह देखकर मुझे काफी अफसोस होता है, यह पिछड़ापन दूर करने का 24 साल बाद मौका मिला है इसे भूलना नहीं। कार से हैलीपैड की तरफ हुए रवाना उनका काफिला ब्रह्म नगर चौराहे पर पहुंचा। यहां पर उन्होंने कहा कि अयोध्या में हम अपमानित हुए है, हमें सीसामऊ में अब अपमानित नहीं होना है, भाजपा जब-जब आई है तब तब रामराज आया है। यहां से उनका काफिला जीटी रोड पहुंचा। जहां रवि किशन चुनावी रथ से उतरकर वापस कार से हैलीपैड की तरफ रवाना हो गए। कई बीजेपी के बड़े नेता रहे मौजूद
बृजेंद्र स्वरूप पार्क में रवि किशन के पहुंचते ही यहां मौजूद भाजपाइयों ने उनका जोरदार स्वागत किया गया। उनके साथ रैली में विधायक महेश त्रिवेदी, विधायक नीलिमा कटियार, जिला अध्यक्ष प्रकाश पाल, हास्य कलाकार अन्नू अवस्थी, भाजपा बुंदेलखंड की महामंत्री पुष्पा तिवारी आदि लोग मौजूद हैं। सांसद रवि ने दैनिक भास्कर के सवाल पूछने पर कहा, यहां का माहौल ऐतिहासिक है, एक- एक हिंदू वोट देगा। सीसामऊ में बीजेपी के जीतने के सवाल पर वो बोले यहां कमल खिल रहा है।