Drishyamindia

कानपुर में शादी का झांसा देकर रेप…बैंक कर्मी अरेस्ट:कोचिंग पढ़ने वक्त किया अफेयर, फिर बनाए संबंध; नौकरी लगने के बाद छोड़ा

Advertisement

कानपुर में शादी का झांसा देकर छात्रा से रेप का मामला सामने आया है। आरोप है कि दोनों के बीच नजदीकी बढ़ी और फिर शादी का झांसा देकर संबंध बनाता रहा। बैंक में नौकरी लगने के बाद युवक ने छोड़ दिया। लाख मिन्नतें करने के बाद भी युवक नहीं माना। परिवार के साथ मिलकर लड़की को धमकी दी। इसके बाद युवती ने 17 दिसंबर को कल्याणपुर थाने FIR कराई। बुधवार को आरोपी उदित शुक्ला को अरेस्ट कर लिया। कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। पिता ने भी दी धमकी
डीसीपी वेस्ट राजेश कुमार सिंह ने बताया कि एक युवती ने बैंक कर्मी उदित शुक्ला और उसके परिवारीजनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। तहरीर के मुताबिक, वह 2021 में करियर पावर काकादेव में बैंक परीक्षा कोचिंग में पढ़ती थी। इसी कोचिंग में रतनपुर कालोनी पनकी निवासी उदित शुक्ला भी साथ में कोचिंग पढ़ता था। 2021 से अभी तक शारीरिक संबंध बनाता रहा । युवती के माता पिता ने भी कई बार उदित से शादी को लेकर बात की। तो, पूरे परिवार ने भराेसा भी दिलाया। जुलाई 2024 को उदित की नौकरी स्टेट बैंक आफ इंडिया में लग जाने के बाद अपने वादे से मुकर गया। इतना ही नहीं बात करना भी बंद कर दिया। अपना मोबाइल नंबर भी बदल दिया। परिवार के लाेगाें ने भी मुंह फेर लिया। उदित के पिता अवदेश शुक्ला से जब भी मेरे पिता फोन कर शादी के लिए कहते थे, तो इन लोगो ने कहा हम किसी भी कीमत पर शादी नहीं करेंगे। तुम्हारी बेइज्जती से मेरा कोई लेना देना नहीं है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े