कानपुर के बिल्हौर में नसिरापुर गांव के सामने नेशनल हाईवे पर कन्नौज से कानपुर की तरफ जा रहे बाइक सवार को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्यवाही शुरू की। कन्नौज के तिर्वा थाना क्षेत्र के जसपुरापुर गांव निवासी रवि कुमार (32) पुत्र मिस्टर मंगलवार शाम बाइक द्वारा कन्नौज से कानपुर की तरफ जा रहा था। तभी अरौल थाना क्षेत्र में नसिरापुर गांव के सामने कानपुर-अलीगढ़ हाईवे पर ओवर ब्रिज के पास सर्विस रोड से आ रहे किसी वाहन ने उसकी बाइक में सामने से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंची एंबुलेंस से घायल को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पास मिले मोबाइल से पुलिस ने घटना की सूचना उसके परिजनों को दी। परिजनों के मौके पर पहुंचने के बाद विधिक कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।