सनातन सांस्कृतिक संघ की ओर से 18 दिसंबर को झांसी निकाली गई सनातन रक्षा यात्रा 2.0 गुरुवार को कानपुर पहुंची। जिसके स्वागत में भारी संख्या में लोगों ने सैलाब उमड़ पड़ा। सनातन सांस्कृतिक संघ की अध्यक्षा हरिप्रिया भार्गव ने बताया कि इस यात्रा में करीब 3 हजार लोग शामिल होंगे। जिसका उद्देश्य गौ हत्या पर रोक, बांग्लादेश में हो रहे नरसंहार को रोकना व मंदिरों, गुरुद्वारों के विध्वंस को रोकना है। सरकार इस दिशा में सख्ती से कदम उठाए इसके लिए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन राज्यपाल को सौंपा जाएगा। यात्रा के आगमन पर गंगा आरती का आयोजन किया गया। शुक्रवार को यात्रा लखनऊ की ओर रवाना होगी, जहां ज्ञापन सौंपा जाएगा। इसके बाद यात्रा अयोध्या पहुंचेगी, जहां सामूहिक मंत्रोच्चारण के बाद रामलला की पूजा की जाएगी। हरिप्रिया भार्गव ने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए सारे सनातनी मिलकर पहल कर रहे हैं। अपना एक संदेश जन-जन तक पहुँचा रहे हैं, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इस आंदोलन से जुड़ें और अपनी आवाज सरकार तक पहुंचाएं। कहा कि जो हिंदू सनातनी भाई-बहन सोए हुए हैं, उनसे अपील है कि अब सोने का वक्त नहीं है, अब जाग जाओ और अपने-अपने घरों से निकलकर सनातन की रक्षा के लिए अपनी आवाज उठाओ। संस्था का उद्देश्य वसुधैव कुटुंबकम की नीति पर वैदिक, जैन, बौद्ध और सिखों को एकजुट करना है।
