कानपुर के घाटमपुर के तरगांव में देशी शराब ठेके के सेल्समैन से कार सवार बदमाशों ने स्कैनर समेत रुपए से भरा बैग लूट लिया। सेल्समैन ने मालिक को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंचे देशी शराब ठेके के मालिक ने घाटमपुर थाने पहुंचकर पुलिस को लूट की तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात कार सवार बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। कार एक घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में कैद हुई है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है। घाटमपुर थाना क्षेत्र के तरगांव गांव निवासी ज्ञान सिंह ने घाटमपुर थाने पहुंचकर दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि वह गांव के किनारे स्थित देशी शराब ठेके में सेल्समैन के पद पर कार्यरत हैं। वह प्रतिदिन देशी शराब का ठेका बंद करने के बाद बिक्री के रुपए और दुकान का स्कैनर एक बैग में लेकर घर आ जाते थे। देर रात सेल्समैन ने देशी शराब की दुकान बंद करने के बाद बैग में तीन दिनों की बिक्री का रुपए और स्कैनर लेकर घर जा रहे थे। तभी पीछे से कार सवार पांच बदमाश आए और जबरन उनका बैग छीनने लगे। उन्होंने विरोध किया तो सभी ने उन्हें पीटा इसके बाद रुपए से भरा लेकर कार से भाग निकले। सेल्समैन ने घटना की सूचना दुकान के मालिक को फोन कर इसकी जानकारी दी। इसके बाद सेल्समैन ने घाटमपुर थाने पहुंचकर घटना की तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करने के साथ घटना की जांच पड़ताल शुरू की है। घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि घटना की सूचना मिली थी, उन्होंने खुद पहुंचकर घटनास्थल पर जांच पड़ताल की है। जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा। घटना के खुलासे के दो टीमें गठित घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि देशी शराब ठेके के सेल्समैन के साथ हुई घटना के खुलासे के लिए पुलिस की दो टीमें लगाई गई हैं। जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा।
![](https://drishyamindia.com/wp-content/uploads/2024/12/08c2ff57-93ea-492e-bcaa-6e7279c4e751_1734578500190-YFZ5TJ-300x300.jpeg)