ड्यूटी से लगातार गायब कानपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज के दो मेडिकल फैकल्टी यानी चिकित्सा शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देश पर यह कार्रवाई हुई है। उन्होंने कहा- अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हर हाल में रोगियों को उच्च स्तरीय इलाज उपलब्ध कराना होगा। डिप्टी सीएम ने बताया कि राजकीय मेडिकल कॉलेज, कानपुर के प्रवक्ता डॉ. वैभव श्रीवास्तव को बर्खास्त कर दिया गया है। डॉ. वैभव ने मार्च 2014 में प्रवक्ता का पद ग्रहण किया था। वर्ष 2017 में बगैर शासन की NOC के ही डीएम पाठ्यक्रम में स्टडी के लिए जाने और तभी से से लगातार ड्यूटी से गैरहाजिर रहने के आरोपों की जांच में दोषी पाए जाने पर इनके विरुद्ध कार्रवाई की गई है। इन पर भी हुआ एक्शन इसके अलावा इसी मेडिकल कॉलेज के न्यूरो सर्जरी विभाग के डॉ. सौरभ दुबे पर भी कार्रवाई हुई है। इन पर नवंबर 2023 से लगातार बिना सूचना गैरहाजिर रहने का मामला सामने आने पर उन्हें भी बर्खास्त कर दिया गया है। वहीं, राजकीय मेडिकल कॉलेज, कानपुर में ही तैनात रहे सह-आचार्य, न्यूरो सर्जरी विभाग डॉ. राघवेंद्र गुप्ता द्वारा कानपुर और फतेहपुर में प्राइवेट प्रैक्टिस किए जाने का मामला सामने आने पर विगत माह में डॉ. गुप्ता को कानपुर से राजकीय मेडिकल कॉलेज झांसी स्थानांतरित कर दिया गया था। डॉ. गुप्ता के विरुद्ध विभागीय अनुशासनिक कार्रवाई किए जाने के आदेश दिए गए हैं। साथ ही कमिश्नर कानपुर मंडल को जांच अधिकारी भी नामित किया गया है। उप प्रधानाचार्यों की होगी नियुक्ति, कमेटी गठित डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि प्रदेश के विभिन्न राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं स्वशासी मेडिकल कॉलेज में खाली उप प्रधानाचार्यों के पदों पर नियुक्ति के लिए प्रमुख सचिव, चिकित्सा शिक्षा की अध्यक्षता में पांच सदस्यों की कमेटी गठित करने के निर्देश दिए गए हैं। कमेटी द्वारा विभिन्न चिकित्सा शिक्षकों के साक्षात्कार कर उनकी प्रशासनिक क्षमता, दक्षता का आकलन कर कर उप प्रधानाचार्यों की नियुक्ति करेगी। इनके खिलाफ भी हुआ एक्शन इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवराजपुर, कानपुर के चिकित्साधिकारी डॉ. कुमार सौरभ गौड़ और अम्बेडकर नगर कीडॉ. नायला आफसीन के विरुद्ध विभागीय अनुशासनिक कार्रवाई करने के निर्देश भी प्रमुख सचिव, को दिए गए हैं। ये भी निर्देश हुए जारी मुख्य चिकित्साधिकारी श्रावस्ती के अधीन तैनात चिकित्साधिकारी डॉ. अजय आनंद को राजकीय मेडिकल कॉलेज, अंबेडकर नगर में इलाज के लिए आने वाले विभिन्न रोगियों की सुविधा के लिए इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर के पद पर तैनात कर दिया गया है। साथ ही राजकीय मेडिकल कॉलेज, आगरा से डॉ. राममनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ में प्रतिनियुक्ति पर इमरजेंसी मेडिसिन विभाग में तैनात सहायक आचार्य डॉ. उत्कर्ष कुमार श्रीवास्तव की प्रतिनियुक्ति 2 वर्ष के लिए बढ़ा दी गई है।
![](https://drishyamindia.com/wp-content/uploads/2025/02/comp-43_1738949393-XqShNJ-300x225.gif)