Drishyamindia

कानपुर मेयर बोलीं- मेट्रो की शिकायत प्रधानमंत्री से करेंगी:बैठक में अधिकारी ऐसे आते हैं जैसे पूड़ी खाने आते हैं; फाइल फाड़ने का प्रयास किया

Advertisement

कानपुर मेयर प्रमिला पांडेय एक बार फिर बैठक में आए अधिकारियों पर भड़क गईं। बैठक में अधिकारियों द्वारा सही जवाब न देने पर भड़क गईं और कहा कि अधिकारी बैठक में ऐसे आते हैं जैसे पूड़ी खाने आए हैं। मेट्रो को लेकर मेयर ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की और कहा कि मेट्रो के कार्यों की शिकायत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक करेंगी। मेयर ने फाइल फाड़ने का प्रयास किया
मेट्रो कार्य के चलते बंद पड़ी सीवर लाइनों को लेकर मेयर ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। मेट्रो कार्यों पर भड़की मेयर ने कहा कि ये फोटो दिखाकर क्या दिखाना चाहते हो। अधिकारियों से नाराजगी व्यक्त करते हुए मेयर ने फाइल फाड़कर फेंकने का प्रयास किया, लेकिन रुक गईं। मेयर ने कहा नौकरी चली जाएगी तुम्हारी उन्होंने मेट्रो अधिकारियों से कहा कि क्या समझते हो, शहर के अंदर कुछ भी करोगे और नगर निगम, जल निगम आपके कार्य करेगा। सीसामऊ नाला आपकी गलती से गंगा में गिर रहा है। प्रधानमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है। नौकरी चली जाएगी तुम्हारी। अब शहर में ऐसा नहीं चलेगा। मेट्रो ने तोड़ दी शहर की सीवर लाइनें
शुक्रवार को नगर निगम मुख्यालय में महापौर ने उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन, नगर निगम, जल निगम और जलकल विभाग के अफसरों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने साफ तौर पर कहा कि मेट्रो ने शहर में सीवर लाइनें तोड़ दी। बताया कि वह उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की करतूत की जानकारी प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव आवास, प्रमुख सचिव नगर विकास और मेट्रो के एमडी को पत्र के माध्यम से देंगी। आरोप लगाया कि मेट्रो ने सिर्फ सीवर लाइन ही चोक नहीं की, बल्कि हरबंश मोहाल में मकान मालिकों से मिलीभगत कर दो मकान गिराए, उनमें रहने वाले किराएदारों को सामान तक नहीं निकलने दिया। टूटी सड़कें भी नहीं बनाई
जूही हमीरपुर रोड में वैकल्पिक सीवर लाइन के अंदर पाइपलाइन डाल दी। दलहन अनुसंधान के पास नाला तोड़कर सीवर लाइन में मिला दिया। मकड़ीखेड़ा रोड सहित अन्य कई सड़कें अभी तक नहीं बनाई आदि मामलों की शिकायत की जाएगी। अभी तक नहीं बनाई चुन्नीगंज रोड
मेयर ने बैठक में कहा कि मेट्रो ने चुन्नीगंज परेड तक काम पूरा कर लिया है। लेकिन रोड का काम अभी तक पूरा नहीं किया है। लगातार इसमें लापरवाही बरती जा रही है। वहीं हटाई गई स्ट्रीट लाइट तक अभी नहीं लगाई। इस मामले में नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने नाराजगी जताते हुए कहा कि इसे जल्द पूरा किया जाए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े