जीआरपी कानपुर सेंट्रल स्टेशन पुलिस ने बिहार से बंगाल तक ट्रेनों में लूटपाट करने वाले गैंगस्टर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित मामा उर्फ अली ‘अकबर कलक्टरगंज के सीपीसी माल गोदाम कच्ची बस्ती का रहने वाला है। उसके विरुद्ध 30 मुकदमे दर्ज हैं। वो 24 साल की उम्र से ही वह अपराध करने लगा था। शातिर करीब 15 साल से सेंट्रल स्टेशन समेत दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग, बुंदेलखंड, लखनऊ-मुंबई रूट की ट्रेनों में लूटपाट कर रहा है। जीआरपी थाना प्रभारी ओम नारायन सिंह ने बताया कि आरोपी रेलवे ट्रैक किनारे पानी टंकी के पास से दबोचा गया था। आरोपी का आपराधिक इतिहास पता करने पर जानकारी मिली कि उसका बिहार, बंगाल, पूर्वोत्तर के राज्यों, दिल्ली, में भी मामले दर्ज हैं। आरोपी सेंट्रल स्टेशन पर दर्ज पांच मामलों में फरार चल रहा था। उसके पास तीन लाख रुपये कीमत के छह मोबाइल फोन व 2250 रुपये नकदी बरामद हुई। थाने में 2009 में उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ था। शातिर पकड़ा जाता और जमानत पर छूटने के बाद फिर से अपराध शुरू कर देता था। जीआरपी थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के गिरोह के सदस्य ट्रेनों में यात्री बनकर बैठते थे। सामान लूटने के बाद चलती ट्रेन से उतर जाते थे ।