Drishyamindia

कार्तिकेश्वर महादेव पहुंचे बीजेपी क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश ने किया दर्शन-पूजन:बोले-जामा मस्जिद है हरिहर मंदिर, न्यायालय से हमारे पक्ष में आएगा आदेश

Advertisement

संभल के मौहल्ला खग्गू सराय स्थित श्री कार्तिकेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे बीजेपी पश्चिम के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल भगवान शंकर एवं बजरंगबली के दर्शन किए। बीजेपी नेता ने कहा कि संभल की 24 कोसी परिक्रमा में 68 तीर्थ 19 कूप है। अधिकतर तीर्थ विलुप्त हो चुके है। शासन और प्रशासन से सभी तीर्थ को जीवित की मांग की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्य महाराज जी ने भी 1978 में हुए दंगों की चर्चा की है। भाजपा नेता राजेश सिंघल ने कहा कि बहुत से तीर्थ स्थल ऐसे है, जो विलुप्त है। जिसकी सूची हमने प्रशासन को सौंपी है। यहां जो 24 कोसीय परिक्रमा मार्ग का नक्शा है। उसमें जो हरिहर मंदिर है जहां पर आज-कल नमाज अदा की जाती है। वो भी 68 तीर्थ में आता है। न्यायालय पर हमें पूरा भरोसा है कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर स्थापित हुआ। जिस तरह श्रीकृष्ण जन्म भूमि की मथुरा में लड़ाई चल रही है। उन्होंने कहा कि हमें न्यायालय पर पूरा भरोसा है जिस तरह भगवान श्रीराम मंदिर में न्यायालय ने आदेश दिया। इसी प्रकार से पूरी संभावना है क्योंकि वो भी मंदिर है इसीलिए हमारे पक्ष में आदेश आने वाला है। राजेश सिंघल ने कहा कि संभल की धरती पर जिन्होंने अतिक्रमण कर रखा है। वो किसी भी जाति धर्म के हैं, उन्हें तत्काल अतिक्रमण को मुक्त कर देना चाहिए। जहां हमारे तीर्थ स्थल है। उन्हें छोड़ देना चाहिए, नहीं तो प्रशासन सख्त कार्यवाही करेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 1978 के संभल दंगे की बात के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने संभल के 1978 के दंगों की चर्चा की है। शासन-प्रशासन से मांग की है संभल के 24 कोसीय परिक्रमा मार्ग पर 68 तीर्थ 19 कूप है। बहुत से तीर्थ-धर्मकूप अभी भी विलुप्त है। उनके जीर्णोद्धार की मांग की है। अभी भुवनेश्वर तीर्थ निकला, वहां भी कब्जा कराया गया। छंगामल कोठी के पीछे भद्रिका तीर्थ निकला यह उसी का परिणाम है। राधा-कृष्ण मंदिर है वहां भी कब्जा मुक्त कराया। मौहल्ला खग्गू सराय में कार्तिकेश्वर महादेव मंदिर 46 वर्षों बाद खुला है। हमने प्रशासन से मांग की है। विलुप्त तीर्थ को उजागर कर उसका जीर्णोद्धार कराया जाए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े