इटावा में शनिवार रात एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। समथर बम्बा के पास बाइक और ओमनी कार की आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान आकाश और तरुण के रूप में हुई है। दोनों एक शादी समारोह से वापस लौट रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही एंबुलेंस मौके पर पहुंची। घायलों को सीएचसी भरथना ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक तरुण के पिता ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि उनके बेटे को गांव का रहने वाला हरिओम यादव (पुत्र मुनेश यादव) शादी में ले गया था। आरोप है कि हरिओम ने तरुण को शराब पिलाई और हादसे के बाद उसे घायल अवस्था में छोड़कर अपने बेटे को लेकर फरार हो गया।
Post Views: 4