Drishyamindia

कार-टेंपो की भीषण टक्कर, एक युवक की मौत:फर्रुखाबाद में 7 गंभीर घायल, लोहिया अस्पताल रेफर

Advertisement

फर्रुखाबाद के मोहम्दाबाद कोतवाली क्षेत्र में इटावा-बरेली हाईवे पर धीरपुर चौराहे के पास एक सड़क हादसा हो गया। जहां दो कारों की आपस में टक्कर के बाद पीछे से आ रहे टेम्पो की भी भिड़ंत हो गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। हादसे में टेम्पो सवार दाउदपुर निवासी 50 वर्षीय राधेश्याम उर्फ भूरे की मौत हो गई। मृतक दिल्ली में सिलेंडर बिक्री का काम करता था और चार भाइयों में तीसरे नंबर का था। उनके दो पुत्र हैं। पहली कार में मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ से रविंद्र सिंह (50), उनका पुत्र अभिषेक (25) और मैनपुरी के मघाऊ निवासी कप्तान सिंह (50) सवार थे। दूसरी कार में मुरहास कन्हैया के बलवीर सिंह (50), उनके भाई रामू सिंह उर्फ स्वदेश (40), स्वदेश की पत्नी गौरी (28) और 13 वर्षीय पुत्री आराध्या थे। टेम्पो में सरोज (40), राधेश्याम (48), भाभी पप्पी, मनोज और उनकी पत्नी श्वेता, स्वदेश और उनकी पत्नी गौरी, अर्पित (6), शोभित (2) और राधेश्याम की सास सुदामा सवार थीं। गंभीर रूप से घायल शकुंतला देवी, आराध्या, गौरी, रवेंद्र, स्वदेश, कप्तान सिंह और पप्पी को प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी से लोहिया अस्पताल रेफर किया गया। मृतक की मां श्यामला कुमारी की हालत बेहद दयनीय है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े