महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्रों ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर दूसरे दिन भी प्रशासनिक भवन पर प्रदर्शन जारी रखा। जैसे-जैसे शाम हुई उनका प्रदर्शन बढ़ गया और उन्होंने कुलपति कार्यालय का घेराव कर जमकर हंगामा किया। इस दौरान चीफ प्रॉक्टर की सूचना पर एसीपी चेतगंज गौरव कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और छात्रों को समझाया। जिसके बाद छात्रों और कुलपति की वार्ता हुई और आश्वासन के बाद छात्रों ने अपना प्रदर्शन समाप्त किया। विश्वविद्यालय में हॉस्टल में रह रही पीएसी कैंप को हटाने। लाइब्रेरी को कंडोलेंस में भी खुलने। छात्रों की अटेंडेंस लगाने वाली एजेंसी को बदलने। सहित 11 मांगों को लेकर छात्र मंगलवार को कुलपति से मिले थे। लेकिन बुधवार को लिखित आश्वासन की मांग करते हुए अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ गए। गुरुवार को इस धरने के दूसरे दिन कुलपति कार्यालय का घेराव किया और जमकर हंगामा किया। हमें मांगों का लिखित आश्वासन चाहिए
इस पूरे प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे छात्र नेता आशुतोष तिवारी ने बताया- हम लोगों की 11 सूत्रीय मांग है। जिसके लिए हमें लिखित आश्वासन और लिखित कार्रवाई चाहिए। जब तक ऐसा नहीं होगा हम प्रदर्शन जारी रखेंगे। कुलपति हमसे वार्ता करना चाहते हैं लेकिन हमें वार्ता नहीं बल्कि रिजल्ट चाहिए। इस दौरान छात्र लगातार प्रशासनिक भवन के गेट पर धरना देते रहे। एसीपी गौरव कुमार पहुंचे, छात्रों को समझाया
छात्रों के रात में प्रदर्शन की सूचना पर एसीपी चेतगंज गौरव कुमार भी मौके पर पहुंचे और चीफ प्रॉक्टर डॉ केके सिंह के साथ उन्होंने भी छात्रों से वार्ता की जिसके बाद छात्र शांत हुए और कुलपति से वार्ता के लिए मानें। कुलपति के आश्वासन के बाद समाप्त हुआ धरना
चीफ प्रॉक्टर डॉ केके से सिंह ने बताया- छात्रों की कई समस्याएं थी जैसे लेकर वो प्रदर्शन कर रहे थे। छात्रों से बात कर उनकी कुलपति और कुलसचिव से वार्ता कराया गई। इस वार्ता में कुलपति ने कई मांगों को पूरा करने की बात कही और कई पर विचार कर उसे भी जल्द से जल्द पूरा करने की बात कही जिसके बाद छात्रों ने अपना धरना समाप्त कर दिया।
