Drishyamindia

काशी विद्यापीठ में हुई 243 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग:354 रहे अनुस्पस्थित, 15 पाठ्यक्रम में शुरू हुई प्रवेश प्रक्रिया

Advertisement

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में 15 पाठ्यक्रमों में सत्र 2024-25 की काउंसिलिंग की गयी। इस काउंसिलिंग के लिए बुलाये गए 602 में से सिर्फ 248 अभ्यर्थी ही विश्वविद्यालय पहुंचें और 354 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। काउंसिलंग के दौरान चार के दस्तावेजों पर आपत्ति आ गयी। वहीं एक की काउंसिलिंग रद्द कर दी गई। 133 लड़कियों की हुई काउंसलिंग
काउंसिलिंग के संबंध में विद्यापीठ के प्रवेश समन्वयक प्रोफेसर संजय ने बताया- विश्वविद्यालय के बीकॉम, बीएएलएलबी, एमएसडब्ल्यू सहित 15 सब्जेक्ट्स की काउंसलिंग के लिए अभ्यर्थियों को गुरुवार की सुबह आमंत्रित किया गया था। इस काउंसिलिंग में 602 रजिस्ट्रेशन हुए थे पर आधे अभ्यर्थी भी काउंसिलिंग के लिए नहीं पहुंचे। काउंसिलंग के लिए सिर्फ 243 छात्र मौके पर आये जिसमें 110 छात्र और 133 छात्राएं शामिल थीं। 5 को लौटाया गया
प्रवेश समन्वयक ने बताया- काउंसिलिंग के दौरान 4 अभ्यर्थियों के दस्तावेज सही नहीं मिले। जिस कारन उनकी काउंसिलिंग रद्द कर दी गई। वहीं एक की काउंसिलिंग मैनेजिंग बॉडी ने रोक दी। इन सब्जेक्ट में हुई काउंसिलिंग
प्रोफेसर संजय ने बताया कि 15 पाठ्यक्रमों- बीए, बीकॉम, बीए (ऑनर्स) मासकॉम, बी.म्यूज, बीएफए, बीएएलएलबी, बीएससी. बायो व मैथ्स, एमएसडब्ल्यू, एमकॉम, स्नातकोत्तर- मनोविज्ञान, राजनीतिक विज्ञान, इतिहास, एवं समाजशास्त्र की नियमित व पेड सीट की काउंसिलिंग हुई।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े