कासगंज जिला कारागार में बंद कैदियों को शनिवार को जेल प्रशासन ने प्रयागराज महाकुंभ से लाए गए पवित्र गंगाजल से कैदियों को स्नान कराया। जेल प्रशासन ने इस आयोजन को पूरी श्रद्धा से किया। गंगाजल को विधिवत पूजा-पाठ और मंत्रोच्चारण के साथ कुंड में मिलाया गया। कैदियों ने गंगा मैया के जयकारों के साथ स्नान कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। उत्तर प्रदेश की जेलों में बंद कैदियों के लिए यह एक विशेष व्यवस्था की गई है। इस वर्ष के महाकुंभ में करोड़ों श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए प्रयागराज पहुंच रहे हैं। जेल प्रशासन ने कैदियों को भी इस पवित्र अवसर का हिस्सा बनाया है।
Post Views: 3