कासगंज की तहसील पटियाली क्षेत्र के नधौली चौराहे पर स्थित एक डॉक्टर की दुकान पर इलाज कराने गए मरीज की मौत हो गई। वहीं मृतक मरीज के परिवार वालों ने डॉक्टर पर गलत इंजेक्शन लगाने से मौत होने का आरोप लगाया है। इस घटना के बाद डॉक्टर अपनी दुकान छोड़कर फरार हो गया। घटना के बाद पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम को भेज दिया है। वहीं मृतक के परिवार वालों ने डॉक्टर पर कार्रवाई करने की मांग की है। सर्दी का इलाज कराने आया था आपको बता दें कि मृतक का नाम चंद्रपाल (55) पुत्र मेहताव था। मृतक जिले के थाना सिकंदरपुर वैश्य क्षेत्र के गांव रानी डाबर का रहने वाला था। चंद्रपाल सर्दी की दवाई लेने नजदीक के नधौली चौराहे पर स्थित डॉक्टर स्नोद यादव को दुकान पर दवाई लेने गया था। जहां डॉक्टर के द्वारा चंद्रपाल को इंजेक्शन लगाता गया। जिससे चंद्रपाल की मौत हो गई। डॉक्टर दुकान छोड़कर फरार मृतक के परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। डॉक्टर घटना के बाद डॉक्टर अपनी दुकान छोड़कर फरार हो गया। घटना के बाद पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेज दिया है। वहीं मृतक के परिवार वालों ने डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली प्रभारी सिकंदरपुर वैश्य ने कहा कि कोई भी तहरीर परिजनों की तरफ से अभी नहीं मिल है। तहरीर प्राप्त होते पर कार्रवाई की जाएगी। मृतक के शव को पीएम को भेजकर जांच शुरू कर दी गई है।