देवबंद के रेलवे रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में किटी पार्टी के बिल को लेकर हुए विवाद में संचालक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। रेस्टोरेंट मालिक अंकुर गोयल ने बताया कि अग्रसेन कॉलोनी के दो व्यक्ति किटी पार्टी के खर्च का हिसाब लेने आए थे। जब अंकुर ने उन्हें बिल की राशि बताई, तो दोनों ने बिल ज्यादा होने का आरोप लगाते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ने अंकुर के साथ मारपीट शुरू कर दी। किसी तरह अंकुर ने अपनी जान बचाई। शोर-शराबे की आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंच गए। आरोपी वहां से भागते समय अंकुर को जान से मारने की धमकी देते हुए गए। घटना रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Post Views: 1