Drishyamindia

किराना व्यवसायी के यहां सेलटैक्स टीम ने मारा छापा:दो घंटे से लगातार चल रही जांच, आय व्यय को लेकर की जा रही है पूछताछ

Advertisement

अमेठी में अयोध्या सेल टैक्स की टीम ने देर शाम अमेठी कस्बे के धम्मोर रोड स्थित पीयूष इंटरप्राइजेज पर छापेमारी की। यह दुकान किराने के थोक व्यापार का संचालन करती है और कई बड़ी कंपनियों की एजेंसियां भी रखती है। सेल टैक्स डिप्टी कमिश्नर के नेतृत्व में आयी अयोध्या की सेल टैक्स टीम ने पीयूष इंटरप्राइजेज में आय और व्यय को लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। दुकानदार से उनके व्यावसायिक प्रपत्रों की जांच की जा रही है। सेल टैक्स अधिकारी पिछले दो घंटे से लगातार दुकानदार से पूछताछ कर रहे हैं। छापेमारी के दौरान दुकान के बाहर पुलिस बल की तैनाती भी की गई है, ताकि स्थिति नियंत्रित रहे। आयकर में पाई गईं कुछ कमियां
छापेमारी की वजह बताते हुए, डिप्टी कमिश्नर प्रशांत कुमार सिंह ने कहा कि आईटीसी से संबंधित कुछ प्रपत्रों में कमियां पाई गई थीं, जिसके चलते यह जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि दुकान में स्टॉक की जांच भी की गई है और किसी भी गलत जानकारी को लेकर दुकानदार को नोटिस जारी किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि 29 नवंबर को दुकानदार के अधिवक्ता को बुलाकर प्रपत्रों का मिलान किया जाएगा। यदि प्रपत्रों में कोई कमी पाई जाती है, तो इसके खिलाफ शोकास नोटिस जारी किया जाएगा और कार्रवाई की जाएगी। यह छापेमारी सरकार की टैक्स चोरी और व्यापारिक अनियमितताओं पर नियंत्रण के लिए की जा रही कार्रवाई का हिस्सा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े