Drishyamindia

किसानों की तीन बड़ी मांगों पर होगी महापंचायत:27 को लखनऊ में चकबंदी, गन्ना मूल्य और आवारा पशुओं के मुद्दे उठेंगे

हरदोई में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष युवा चौधरी दिगम्बर सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में किसानों को संबोधित किया। किसानों ने चकबंदी, गन्ना मूल्य और आवारा गौवंश की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। इन मुद्दों के समाधान के लिए 27 फरवरी को लखनऊ के मंडलायुक्त कार्यालय पर किसान महापंचायत होगी। जिला अध्यक्ष राहुल मिश्रा की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे। जिला प्रभारी नीरज सिंह, अखिलेश सिंह और विपिन कुमार ने बैठक में हिस्सा लिया। जिला उपाध्यक्ष अतुल दीक्षित, तहसील अध्यक्ष अमिताभ सिंह और वरिष्ठ किसान नेता रफ्फन खान भी उपस्थित रहे। विभिन्न ब्लॉक से कई अध्यक्ष बैठक में शामिल हुए। शाहाबाद से तौसीफ खान, हरियावा से बुद्धप्रकाश गौतम और पिहानी से कृष्णपाल गौतम प्रमुख रहे। आयरी, विजगवा, पंडरवा, टेनी, मझिआ, दुल्लापुर और अंदा इब्राहिमपुर सहित अनेक गांवों के किसानों ने बैठक में भागीदारी की।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े