रामपुर में भारतीय किसान यूनियन तोमर ने एग्रो मार्केटिंग पॉलिसी ड्राफ्ट का जोरदार विरोध किया। जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष शारिक इकबाल के नेतृत्व में किसानों ने पॉलिसी ड्राफ्ट की प्रतिलिपि जलाकर अपना विरोध दर्ज कराया। जिलाध्यक्ष शारिक इकबाल ने कहा कि यह नीति तीनों कृषि कानूनों का ही एक नया रूप है, जो किसानों, आढ़तियों और संबंधित सभी वर्गों के लिए नुकसानदायक साबित होगी। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि इस नीति को लागू न किया जाए और किसानों की आय दोगुनी करने के वादे को पूरा किया जाए। नई रणनीति के साथ बड़ा आंदोलन शुरू करेंगे किसान नेताओं ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार इस ड्राफ्ट को वापस नहीं लेती है, तो वे नई रणनीति के साथ बड़ा आंदोलन शुरू करेंगे। विरोध प्रदर्शन में जिला उपाध्यक्ष शेरा पहलवान, जिला महासचिव नईम अहमद, वरिष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष नामे अली समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे। किसान नेताओं का कहना है कि केंद्र सरकार तीनों कृषि कानूनों के विवादास्पद प्रावधानों को इस नई नीति के माध्यम से फिर से लागू करने की कोशिश कर रही है, जिसका वे पुरजोर विरोध करते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक सरकार इस नीति को वापस नहीं लेती, उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।