किसान सम्मान निधि पाने के लिए अब सभी किसानों को फार्मर रजिस्ट्री कराना जरूरी है। बिना फार्मर रजिस्ट्री के किसी भी किसान को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं दिया जाएगा। किसान जनसेवा केंद्र पर जाकर या फिर खुद ही ऑनलाइन इस प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। अभी तक अलीगढ़ जिले में किसान सम्मान निधि पाने वाले सिर्फ 15 प्रतिशत किसानों ने ही फार्मर रजिस्ट्री कराई है। ऐसे में प्रशासन लगातार किसानों को जागरुक करने के लिए अभियान चला रहा है। जिससे जिले का कोई भी पात्र किसान सम्मान निधि का लाभ पाने से वंचित न रह जाए। इसके लिए कैंपस भी लगाए जा रहे हैं। प्रदेश में 33वें स्थान पर है अलीगढ़ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त पाने के लिए किसानों को अनिवार्य प्रक्रिया पूरी करनी है। किसान सम्मान निधि का लाभ केवल उन्हीं किसानों को मिलेगा, जिन्होंने अपनी फार्मर रजिस्ट्री समय पर पूरी कर ली है। सरकार द्वारा ‘एग्री स्टैक’ के सहयोग से किसानों के डेटा को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर संरक्षित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य किसानों को पारदर्शी रूप से सरकारी योजनाओं का लाभ देना है। इसके साथ ही उनकी पहचान को सुरक्षित और आसान बनाना भी है। अलीगढ़ जिले में कुल 305766 किसान अभी तक किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहे थे। इसमें से सिर्फ 15 प्रतिशत ने ही अपनी फार्मर रजिस्ट्री कराई है। ऐसे में अलीगढ़ जिला प्रदेश में 33वें नंबर पर है। 31 जनवरी तक करानी होगी फार्मर रजिस्ट्री सरकार की योजना के तहत किसानों को ऑनलाइन पोर्टल के जरिए 31 जनवरी तक फार्मर रजिस्ट्री के काम को पूरा करना होगा। डीएम ने सभी एसडीएम, बीडीओ को निर्देश दिए हैं कि वह किसानों में फार्मर रजिस्ट्री के प्रति जागरूकता बढ़ाएं। सीएससी पर लंबित पड़े आवेदन पत्रों को युद्ध स्तर ऑनलाइन फीड करें। फार्मर रजिस्ट्री के काम को 31 जनवरी तक पूरा करना है। अगर समय से इस काम को पूरा न किया गया तो किसानों को आगामी सम्मान निधि की किश्त नहीं मिल सकेगी। इसलिए गांवों में लगातार अभियान चलाकर इस काम को पूरा किया जा रहा है। ऑनलाइन पूरी कर सकते हैं प्रक्रिया किसानों के लिए फार्मर रजिस्ट्री की प्रक्रिया बेहद सरल और सुलभ बनाई गई है।किसान https://upfr.agristack.gov.in पर जाकर खुद ही अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।इसके साथ ही किसान Farmer Registry UP ऐप डाउनलोड कर अपने मोबाइल फोन से रजिस्ट्री प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।यदि ऑनलाइन प्रक्रिया में किसी को समस्या हो, तो वे नजदीकी जनसेवा केंद्र पर जाकर मदद ले सकते हैं।रजिस्ट्रेशन के दौरान मोबाइल OTP और फेस आईडी की सहायता से प्रक्रिया को सरल और सुरक्षित बनाया गया है। डीएम विशाख जी ने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री के कार्य में जिला 33वें स्थान पर है। पहले अलीगढ़ जिला 72वें स्थान पर था। अगर आगामी तीन दिनों में लम्बित आवेदनों की ऑनलाइन फीडिंग करा लेते हैं तो 40000 से अधिक का आंकड़ा छू लेंगे। डीएम ने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि वह तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं राजस्व निरीक्षकों को लक्ष्य आवंटित करते हुए कैम्प मोड़ को क्रियाशील करें।