एटा जिला कारागार में बंद कैदियों को महाकुंभ का आशीर्वाद मिला। प्रयागराज के त्रिवेणी संगम से लाए गए पवित्र गंगाजल से 850 बंदियों ने स्नान किया। जेल अधीक्षक अमित कुमार चौधरी के अनुसार यह आयोजन शासन के निर्देश पर किया गया। बैरक में कैदियों को स्नान कराया गया उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य था कि कोई भी बंदी कुंभ स्नान के लाभ से वंचित न रहे। जेल प्रशासन की देखरेख में प्रत्येक बैरक में कैदियों को स्नान कराया गया। इस दौरान सभी बंदियों में गंगा स्नान को लेकर विशेष उत्साह देखा गया। कैदियों ने पवित्र जल से स्नान कर आध्यात्मिक आनंद की अनुभूति की।
Post Views: 3