उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में प्रयागराज महाकुंभ से स्नान करके लौट रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह हादसा वॉल्टरगंज थाना क्षेत्र के बांसी मार्ग पर भादी खुर्द पड़ाव गांव के पास हुआ। दुर्घटना तब हुई जब चालक को झपकी आ गई। इसके कारण तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हालांकि, सभी श्रद्धालु बाल-बाल बच गए। उन्हें केवल मामूली चोटें आईं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने सभी श्रद्धालुओं को वाहन से सुरक्षित बाहर निकाला। यात्रियों को प्राथमिक उपचार दिया गया।
Post Views: 2