चित्रकूट के मऊ थाना क्षेत्र में लालता रोड स्थित कृष्णा ढाबा के पास नाले में एक व्यक्ति का शव मिला। मृतक की पहचान हमीरपुर के जलालपुर थाना क्षेत्र के कोपरा निवासी जयकरण निषाद (40) के रूप में हुई। शनिवार को ददरी निवासी कुंवर सिंह ने मऊ पुलिस को नाले में शव की सूचना दी। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकलवाया। मृतक के पास से मिले मोबाइल फोन से पुलिस ने परिजनों से संपर्क किया। परिजनों के मुताबिक जयकरण शुक्रवार शाम 5 बजे महाकुंभ में स्नान के लिए प्रयागराज गए थे। वह वापस नहीं लौटे। पुलिस से ही उन्हें मौत की खबर मिली। मऊ थाना प्रभारी विनोद कुमार राय ने बताया कि रविवार दोपहर 2 बजे जिला मुख्यालय में शव का पोस्टमार्टम कराया गया। अभी तक परिजनों की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Post Views: 1