यूपी PCS (प्री)-2024 की परीक्षा रविवार को कुशीनगर में शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से सम्पन्न हुई। परीक्षा के लिए जिले में सात केंद्र बनाए गए थे, जहां कुल 3168 अभ्यर्थियों को पंजीकृत किया गया था। डीएम द्वारा पहले ही परीक्षा को शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट और केंद्र व्यवस्थापकों को सख्त निर्देश दिए गए थे। दो पालियों में हुई परीक्षा
प्रथम सत्र सुबह 09:30 से 11:30 बजे तक चला। इसमें 7 केंद्रों पर कुल 1560 अभ्यर्थी उपस्थित रहे, जबकि 1608 अनुपस्थित रहे। वहीं द्वितीय सत्र अपराह्न 02:30 से 04:30 बजे तक आयोजित हुआ। इसमें 1554 अभ्यर्थी उपस्थित रहे और 1614 ने परीक्षा से दूरी बनाई। देखें 4 तस्वीरें… सख्त सुरक्षा व्यवस्था
परीक्षा को नकलविहीन और निष्पक्ष बनाने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। प्रत्येक केंद्र पर दो पुरुष और दो महिला पुलिसकर्मी तैनात थे। परीक्षक और अन्य कर्मचारी सुबह 7 बजे अपने-अपने आईडी के साथ केंद्र पर पहुंच गए थे। अभ्यर्थियों को आईडी और प्रवेश पत्र जांचने के बाद ही केंद्र के अंदर प्रवेश दिया गया। परीक्षा शुरू होने के 45 मिनट पहले ही प्रवेश द्वार बंद कर दिया गया था।