कासगंज कोतवाली क्षेत्र के सहावर गेट स्थित नई हवेली के पास एक नाले में 23 वर्षीय युवक का शव मिला। मृतक की पहचान मोहल्ला मोहन बाल्मीकि बस्ती निवासी आशीष के रूप में हुई। वह नरेश का पुत्र था। मृतक की मां पिंकी के अनुसार, आशीष रोज की तरह कूड़ा बीनने के लिए घर से निकला था। लेकिन बाद में उसका शव नाले में पड़ा मिला। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जेसीबी की मदद से शव को नाले से बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस युवक की मौत के कारणों की जांच कर रही है। घटना के बाद मृतक के घर में मातम का माहौल है। पुलिस संदिग्ध परिस्थितियों में हुई इस मौत के हर पहलू की जांच कर रही है।
Post Views: 2