Drishyamindia

कूड़े में आग लगने से दुर्घटनाग्रस्त दो वाहन जले:सोनभद्र में पुलिस चौकी के बाहर हादसा, स्थानीय लोगों ने पाया काबू

सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज की सुकृत पुलिस चौकी के बाहर शनिवार चौकी परिसर के बाहर खड़ी दुर्घटनाग्रस्त वाहनों में आग लग गई। जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी के सामने सड़क के दूसरी तरफ पड़े कूड़े में अचानक आग लग गई। धीरे-धीरे आग ने पास खड़े दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में दो गाड़ियां पूरी तरह जलकर खाक हो गईं। स्थानीय लोगों और मौजूद पुलिस कर्मियों ने मिलकर आग पर काबू पाया। सौभाग्य से सड़क पर चल रही गाड़ियां आग की चपेट में नहीं आईं, वरना बड़ा नुकसान हो सकता था। सोनभद्र पुलिस ने बताया कि घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। फायर सर्विस को सूचना दी गई, लेकिन काफी देर तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची। पुलिस के अनुसार, क्षेत्र में शांति बनी हुई है और कानून व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े