Drishyamindia

कृति नौटियाल को मिला सर्वश्रेष्ठ एनसीसी कैडेट (एसडब्लू) का खिताब:आगरा के दयालबाग शिक्षण संस्थान में बीटेक की छात्रा है कृति नौटियाल

Advertisement

आगरा के दयालबाग शिक्षण संस्थान की छात्रा ने नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज हुई है। अंडर अफसर कृति नौटियाल को एन सी सी निदेशालय लखनऊ उत्तर प्रदेश से महिला सीनियर विंग में सर्वश्रेष्ठ कैडेट घोषित किया गया है। छात्रा की इस उपलब्धि पर संस्थान में उत्साह का माहौल है। अपनी मेहनत और लगन के बल पर दयालबाग शिक्षण संस्थान की छात्रा ने संस्थान के साथ शहर का नाम रोशन किया है। एनसीसी की अडंर अफसर कृति नौटियाल को (एसडब्लू) वर्ग में सर्वश्रेष्ठ कैडेट चुना गया है। एनसीसी निदेशालय लखनऊ से पत्र जारी होने के बाद दयालबाग शिक्षण संस्थान में हर्ष का माहौल है। कृति को बधाई देने के लिए दोस्तों का तांता लगा हुआ है। कृति इन दिनों नोएडा में हैं। आरडीसी(रिपब्लिक डे कैंप) की तैयारी में लगी हुई हैं। इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक कर रही है कृति दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट (डीईआई) की तीसरे वर्ष की एनसीसी कैडेट अंडर अफसर कृति नौटियाल अभियांत्रिकी संकाय से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक कर रही हैं। कृति को 2024 के लिए उत्तर प्रदेश निदेशालय के प्रतिष्ठित सर्वश्रेष्ठ कैडेट पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। एनसीसी अधिकारी कैप्टन मनीष ने बताया कि यह उपलब्धि एक चुनौतीपूर्ण चयन प्रक्रिया का परिणाम है। जिसमें बटालियन, समूह और अंतर-समूह स्तरों पर कठोर स्क्रीनिंग शामिल है। कैडेटों का मूल्यांकन न केवल उनकी अकादमिक उत्कृष्टता के आधार पर किया जाता है। बल्कि ड्रिल, फायरिंग, समूह चर्चा और विभिन्न प्रदर्शनों में उनकी दक्षता के आधार पर किया जाता है। इन सभी क्षेत्रों में कृति के उत्कृष्ट प्रदर्शन ने उन्हें यह प्रतिष्ठित खिताब दिलाया। कृति यह उपलब्धि हासिल करने वाली डीईआई सब-यूनिट की पहली सीनियर विंग (एसडब्लू) कैडेट बन गईं हैं । कृति को मिल चुका है डीजी कमेंडेशन कार्ड 2024 कृति नौटियाल को एनसीसी में उनके समर्पण और प्रदर्शन के लिए डीजी कमेंडेशन कार्ड 2024 से भी सम्मानित किया गया है। इसकी घोषणा एन सी सी दिवस 2024 पर की गई थी। अंडर अफसर कृति अब गणतंत्र दिवस शिविर (आरडीसी) 2025 में अखिल भारतीय स्तर पर उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं। इस उपलब्धि से कृति के अभिभावक गौरवान्वित है। कृति राज्य स्तरीय स्केटर भी हैं। संस्थान प्रबंधन ने दी शुभकामनाएं कृति को मिली इस उपलब्धि पर संस्थान के निदेशक प्रो सी पटवर्धन, रजिस्ट्रार प्रो आनंद मोहन, डीईआई टेक्निकल कॉलेज के प्रिंसिपल इंजीनियर विजय प्रकाश मल्होत्रा, एनसीसी आगरा ग्रुप के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर एन एस चारग और 1 यूपी बटालियन के कार्यवाहक कमांडिंग ऑफिसर कर्नल एस सुबीर कुमार ने शुभकामनाएं दी हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े