जालौन के डीएम राजेश कुमार पांडेय ने कृषि उत्पादन मंडी समिति कदौरा का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने मंडी में किसानों की उपज की विक्रय व्यवस्था का जायजा लिया और उनकी समस्याएं सुनीं। डीएम ने निर्देश दिया कि किसानों की उपज की खरीदी पूरी पारदर्शिता के साथ हो और उन्हें उनकी उपज का पूरा मूल्य मिले। दो धर्मकांटे लगाने के निर्देश किसानों ने डीएम से मांग की कि मंडी में एक की जगह दो धर्मकांटे लगाए जाएं, ताकि उनकी उपज का तौल जल्दी हो सके। इस पर जिलाधिकारी ने तुरंत अधिकारियों को निर्देश दिया कि मंडी में दो धर्मकांटे स्थापित किए जाएं, ताकि किसानों को समय पर तौल और विक्रय में आसानी हो। दलालों पर कड़ी निगरानी का आदेश डीएम ने मंडी में दलालों और बिचौलियों की सक्रियता को रोकने के लिए सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि ऐसी किसी गतिविधि की सूचना मिलती है, तो मंडी और पुलिस अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करनी होगी। अधिकारियों की उपस्थिति निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी सुशील सिंह, क्षेत्राधिकारी अवधेश सिंह और डीसी मनरेगा रामेंद्र सिंह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मंडी में किसानों के लिए सभी सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं। किसानों को राहत की उम्मीद जिलाधिकारी के निरीक्षण और निर्देशों से किसानों को उम्मीद है कि मंडी में उनकी उपज का विक्रय सुगम और पारदर्शी तरीके से होगा। इसके साथ ही, दो धर्मकांटे लगने से तौल प्रक्रिया में भी तेजी आएगी।