Drishyamindia

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर बवाल:पुतला फूंकने जा रहे भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया

Advertisement

17 दिसंबर को राज्यसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी के बाद विपक्षी दलों में विरोध भड़क गया है। इसके विरोध में पूरे देश में प्रदर्शन हो रहे हैं, जिसमें कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, और अन्य विपक्षी दल शामिल हैं। उरई में भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी का विरोध इस विरोध के तहत शुक्रवार को उरई में भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता गृहमंत्री अमित शाह का पुतला फूंकने जा रहे थे। कोंच तहसील क्षेत्र से ये कार्यकर्ता उरई की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें डिटेन कर लिया। पुलिस ने उन्हें मारकंडेश्वर तिराहे पर रोककर कोतवाली ले आई, ताकि वे प्रदर्शन न कर सकें। विरोध के कारण जिले भर में पुलिस की चौकसी केंद्रीय गृहमंत्री के बयान के खिलाफ हो रहे इस विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने पूरे जिले में सतर्कता बढ़ा दी है। जगह-जगह चेकिंग की जा रही है ताकि किसी भी प्रकार का अव्यवस्था न हो सके। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए कोंच कोतवाली में हिरासत में लिया है, जिसमें प्रमुख कार्यकर्ता जैसे अखण्ड प्रताप सिंह, रविकांत, आशीष बौद्ध और महेंद्र सिंह शामिल हैं। गृहमंत्री के बयान पर विपक्षी दलों का विरोध जारी बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह ने संविधान पर चर्चा के दौरान विपक्षी दलों पर हमला करते हुए कहा था कि अंबेडकर का जितना नाम लिया जा रहा है, उतना यदि भगवान का लिया जाता तो उनकी सात पीढ़ियों को स्वर्ग में जगह मिल जाती। इस बयान के बाद विपक्षी दलों के विरोध प्रदर्शन में तेज़ी आई है, जिसमें आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी भी शामिल हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े