Drishyamindia

केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बाबा विश्वनाथ का किया दर्शन:मंदिर प्रांगण में परिवार संग खिचाई तस्वीर,बाबा को चढ़ाया केला

केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने प्रयागराज महाकुंभ में संगम तट पर आस्था की डुबकी लगाने के बाद रविवार को परिवार के साथ श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में हाजिरी लगाई। दर्शन पूजन के बाद केन्द्रीय मंत्री ने दरबार में अपने परिवार के साथ फोटो भी खिंचवाई। उन्होंने बाबा का केला चढ़ाया। मंदिर में गर्भगृह के बाहर से ही बाबा का किया दर्शन मंदिर के अर्चक श्रीकांत मिश्रा ने मंदिर प्रांगण में पूजा पाठ कराया गर्भगृह के बाहर से ही उन्होने बाबा विश्वनाथ का परिवार के साथ आशीर्वाद लिया। उसके बाद उन्होंने मंदिर का भ्रमण किया। उन्होंने कहा कि प्रयागराज संगम स्नान के बाद बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन करके मन काफी प्रसन्न है। उन्होंने कहा कि बाबा से हमने देश की उन्नति के लिए कामना की है। गंगा द्वार पर परिवार संग बैठकर देखा गंगा घाट इस दौरान केन्द्रीय मंत्री के साथ लोजपा (आर) नेता पूर्व एमएलसी मणिशंकर पांडेय भी मौजूद रहे। उन्होंने गंगा द्वार पर बैठकर घाटों की भव्यता देखी। चिराग पासवान को देख कुछ श्रद्धालुओं ने हर-हर महादेव का जयकारा भी लगाया और सेल्फी ली। मंदिर में दर्शन पूजन के बाद केन्द्रीय मंत्री अपने परिवार के साथ वाराणसी से रवाना हो गए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े