हरदोई के हरपालपुर थाना क्षेत्र में एक महिला के द्वारा पति और 6 बच्चों को छोड़ कर जाने के बाद उसके पति ने आरोप लगाया था कि उसकी पत्नी गांव में भीख मांगने आने वाले एक भिखारी के साथ फरार हो गई और घर में रखे रुपये भी ले गई, जिसके बाद मुकदमा दर्ज हुआ। मामला सुर्खियों में आने के बाद महिला थाने पहुंची और बताया कि भिखारी के साथ भागने का मामला बिल्कुल निराधार है। उसका पति उसके साथ मारपीट करता था, जिस वजह से वह पति और 6 बच्चों को छोड़ कर अपने रिश्तेदार के घर चली गई थी। हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला ने अपने पति के साथ मारपीट के बाद छह बच्चों के साथ घर छोड़ने की बात कही। पति का ये था आरोप महिला के पति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि 3 जनवरी को उसकी पत्नी छोटी बेटी को लेकर सब्जी और कपड़ा खरीदने के लिए बाजार गई थी, लेकिन वह वापस नहीं आई। पीड़ित ने अपनी पत्नी की तलाश रिश्तेदारों के यहां की, लेकिन कोई पता नहीं चला। उसे शक था कि उसकी पत्नी नन्हे पंडित नामक भिखारी के साथ भाग गई है, जिससे उसकी पत्नी की पहचान थी और दोनों के बीच फोन पर बातचीत होती थी। इसके अलावा, उसने अपनी भैंस बेचकर जो पैसे घर में रखे थे, वह भी गायब थे। इस तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। वहीं, 7 जनवरी को महिला राजेश्वरी स्वयं थाने पहुंची और बताया कि उसने अपने पति की मारपीट और गाली-गलौज से तंग आकर फर्रुखाबाद स्थित अपने रिश्तेदार के घर चली गई थी। उसने यह भी कहा कि आरोप पूरी तरह से झूठे हैं और किसी के साथ भागने की बात गलत है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।